आजमगढ़/फूलपुर अधिवक्ता संघ सामूहिक बैठक हाल में एकाधिकार पर बिफरा संघ, हाल से निकाला अधिवक्ता को

0
0

आजमगढ़/फूलपुर तहसील के गेट पर बना बायें साइड बने अधिवक्ता हाल पर एक अधिवक्ता ने अपना हक जमाना शूरु किया यह बात अन्य अधिवक्ताओं को नागवार लगी आज अधिवक्ता के द्वारा लगाये काउन्टर को बाहर निकाल दिया गया|अधिवक्ता संघ के लिये बने हाल को अधिवक्ता संघ द्वारा दिये गये डोनेशन से बनाने का निर्णय लिया गया था किन्तु अधिवक्ता संघ के पूर्व मंत्री ने अधिवक्ता संघ से बाद में पैसे लेने की बात कहकर अपने पैसे से हाल को बनवा दिया|
चूंकी हाल कम हैं इसलिये लकी नंबर डालकर हाल देने का निर्णय लिया गया इस नंबर में अधिवक्ता संघ मंत्री का नाम नहीं आया अब जिन लोगों का नाम आया उनसे लागत का पैसा देकर रहने को कहा गया|
पैसा ना देने और अधिपत्त जमाने के कारण आज अधिवक्ता को बाहर किया गया वहीं अधिवक्ता ने कहा कि तीन दिन में पूरा पैसा दे दिया जाएगा|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें