विधुत विभाग की लापरवाही करेंट के सम्पर्क में आने से युवक की हुई मौत।।
पवई /आजमगढ़ :- मामला आजमगढ़ जिले के पवई थाने के अंतरगत ग्राम सभा नाटी के रहने वालेअमृत लाल गौतम s/o पतिराम गौतम के मकान के सामने से बिजली का तार गया हुआ था। बिजली राजीव गाँधी योजना है रात के समय में विधुत का तार कट कर गिर गया जिसपर गाँव के लोगो के द्वारा मौके पर बिजली बिभाग धर्मेंद्र लाइन मैन को सूचित किया गया लाईन मैन आ कर के गाँव के सफ्लाई को काट दिया पीछे से किसी टिबल चलाने वाले ने पीछे लाईट सफ्लाई से कटिया के द्वारा लाईट वापस आने से युवक उसके जपेट मे आ गया जिसके कारण घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई
संवाददाता :- सोनू कुमार
In
