आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक के पूर्व BDO प्रोन्नत होकर मैनपुरी जिले में डिप्टी कमिश्नर मनरेगा के पद पर तैनात हैं जिन्होंने ठेकमा विकास खंड में बहुत ही सराहनीय कार्य किया विशेष रूप से बनवानी समाज के लिए शिक्षा की विशेष व्यवस्था दिया आज बनवासी समाज के बच्चे शिक्षा की तरफ़ आकर्षित है। बनवासी बस्ती अवदह में पहुंचकर बनवासी समाज के लोगों की समस्याएं सुनी व बच्चों में मिठाई और टॉफिया भी बांटी गई और बच्चों की शिक्षा का भी आकलन किया गया बच्चे बहुत अति प्रसन्न दिखे और क्षेत्र का भी भ्रमण किए और आवासों का भी निरीक्षण किया गया जिससे क्षेत्र काफी हर्षोल्लास से भर उठा
रिंकू चौहान
In
