दीदारगंज/आजमगढ़/पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा दीदारगंज ग्राम लसड़ा खुर्द देवापुर निवासी रामकमल बिन्द के पुत्र मिथुन बिन्द 22 वर्षीय का दीवाल गिरने से दबकर मृत्यु हो गई
तो वहीं शोकाकुल परिवार से मिले पहुचे पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमुरारी विश्वकर्मा और संवेदना व्यक्त किए , उन्होने कहा कि मृत्क के परिवार को
आर्थिक व सरकारी सहायता दिलाने के लिए अधिकारियों से बात चीत कर आपका सहयोग किया जाएगा
In
