फरिहा/आज़मगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मड़ैया मुहतोड़ गांव बनगाँव के गाता संख्या 246 पर पंचायत भवन के नाम से दर्ज है लेकिन उस पर गाँव के दबंगो का कब्जा कर रखा है लेकिन इस समय गांव में पंचायत भवन निर्माण का पैसा आया हुआ है लेकिन ग्राम प्रधान और भूमाफिया ने तहसील प्रशासन को मिला कर गाता संख्या दो सौ उन्चास में बनवाने का प्रस्तावित कर रहे हैं जब कि वहाँ पर आने जाने का रास्ता नही है और आबादी से काफी दूर सिवान में बनवाने जा रहे हैं जिसका गांव के मनीष राय दीपक राय अजय कुमार राय रमाशंकर राय सतीश कुमार राय हंसराज प्रजापति राजेश कुमार लालबहादुर अमित कुमार मौर्य श्रीकान्त राय समेत सैकड़ो लोगों ने शासन से मांग की हमारी गाँव सभा का पंचायत भवन अपने ही स्थान पर बने जिसकी जाँच करने आज नायब तहसीलदार कानून गो लेखपाल को लेकर प्रधान दूसरी जगह पर गये तो गांव वालों ने विरोध किया जिससे लोग वापस चले गये
पंचायत भवन कि जमीन पर दबंगो का कब्जा गाँव के लोग उसी स्थान पर निर्माण करना चाहते हैं लेकिन प्रधान राजनीति के कारण दूसरी जगह पर बनवाना चाहते हैं जिसका ग्रामीणों ने किया विरोध
In
