पांच दिन पहले चमांवां गांव सील, गांव में बाहर से आया था शख्स, प्रधान ने बांटवाई सब्जी

0
0

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अन्तर्गत चमांवा ं गांव मे़ लगभग पांच दिन पूर्व शहर से आये शख्स सन्दीप पुत्र लालचन्द को सांस लेने में दिक्कत हुई थी जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर तत्ककाल स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर हिरासत में ले लिया था| बतादें ये खबर आग की तरह फैल गयी गांव में अन्दर व बाहर आने जाने पर पाबन्दी लगा दी गयी है यहां तक की चमांवा गांव में शादि के लिये बने परमिशन को भी रद्द कर दिया गया|
पांच दिन से चमांवां गांव सील कर दिया गया ऐसे गांव में खाने की किल्लत बढ़ने लगी 2 दिन पूर्व चमांवा प्रधान ने गांव के लोगों को आलू, टमाटर, प्याज बंटवाया|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें