आजमगढ़ ईश्वर का करिश्मा एक ही औरत को पैदा हुए तीन बच्चे तीनों है स्वस्थ,। नॉर्मल डिलीवरी के लिए मशहूर फरिहा चौक पर स्थित फैजी नर्सिंग होम की महिला डॉ नाहिद तबस्सुम के यहां बीती रात गम्भीर पुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर तिलहुआ निवासी आरती पत्नी रामबृक्ष की प्रसव पीड़ा होने पर महिला पहुंची, फैजी नर्सिंग होम फरिहा जहां पर महिला डॉक्टर तबस्सुम की देखरेख में महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया,प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है,और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए,एक साथ तीन बच्चे जिसमे 2 पुत्र 1 पुत्री है बच्चों को पाकर घरवाले काफी खुश हैं,महिला के पास एक 3 वर्ष की बच्ची भी है,
In
