मेहनगर तहसील आजमगढ़ मंगरावां गांव में विद्युत विभाग का छापा पड़ा

0
0

मेहनगर /आजमगढ़ :- मंगरावां गांव में विद्युत विभाग का छापा पड़ा विद्युत विभाग की टीम बिलिंग एजेंसी द्वारा बिलिंग करवाया जा रहा था और विभाग द्वारा मीटर लगवाया जा रहा था मंगरावां गांव के लोग बिलिंग भी नहीं करने दिया और मीटर भी नहीं लगने दिया जेई आशुतोष यादव और सर्कल इंचार्ज आशुतोष कुरील द्वारा प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण नहीं सुने लगभग 200 की भीड़ होने पर कार्य में बाधा हुई

जिससे समस्त कर्मचारी जेई=आशुतोष यादव
सर कल इंचार्ज= आशुतोष कुरील
मीटर रीडर. = सदरे आलम अबकार ,जयप्रकाश , अखिलेश ,पप्पू , मनोज , अमित , प्रमोद , गौतम कुमार, संतोष आदि
राजेश, अनीश द्वारा काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और समस्त कर्मचारी विभाग को सूचना कर ग्रामीणों के ऊपर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने का आदेश दिया गया जिससे अपनी-अपनी बिल सरकार को समय से उपलब्ध हो सके ।

K mass news…
Rajhind Arya

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें