दिनांक 15.01.2022 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह का0 हरिभान सिंह, का0 अनुराग तिवारी, का0 कौस्तुभ मौर्य व का0 धीरज सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक चौबे व ऋषि यादव अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो लेकर मिश्रा धर्म काटा के सामने नेशनल हाईवे के उत्तर पटरी पर खड़े है और अपने अन्य साथी रूपेश सिंह के आने का इंतजार कर रहे है तथा कही भागने के फिराक में है। सूचना पर नेशनल हाईवे के बांये किनारे पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में बैठे अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा घेर कर 02 अभियुक्तों को पकड़ लिया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से जब नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम दीपक चौबे पुत्र लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी उर्फ मलाऊ चौबे उम्र करीब 40 वर्ष निवासी कस्बा बूढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ बताया तथा दूसरे ने अपना नाम ऋषि यादव पुत्र रामजीत यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ईश्ववरपुर पवनी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 26/2022 धारा 323/392/364A IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1. दीपक चौबे पुत्र भलाऊ चौबे निवासी कस्बा बूढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
2. ऋषि यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ईश्ववरपुर पवनी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास-
दीपक चौबे-
मु0अ0सं0 237/2005 धारा 147/341/352 IPC
बरामदगी –
एक अदद बोलेरो गाडी नं0 UP61 Q6699 व नकदी 4000 रूपया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द
2. का0 हरिभान सिंह
3. का0 अनुराग तिवारी
4. का0 कौस्तुभ मौर्य
5. का0 धीरज सिंह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ७८६०४७९०८२
02 वांछित लूटरे गिरफ्तार, एक अदद बोलेरो गाड़ी व नकदी बरामद
In