आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन पर मिली जानकारी के अनुसार हामिद पुत्र सुफियान रेलवे स्टेशन के सामने पटरी पर सेल्फी लेते समय 13:46 मिनट पर गाड़ी संख्या 9045 सूरत से छपरा जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से टकराने से 18 वर्षीय हामिद पुत्र सोफियान की मौके पर मृत्यु हो गई हामिद तीन भाई तथा तीन बहन में सबसे छोटा था हामिद फरिहा मे कपड़े की दुकान पर रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था मौके पर आजमगढ़ रेलवे पुलिस अनीश कुमार सिंह के साथ- साथ फरिहा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी अपने हमराहीयो संग पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया
In