बिंद्राबाज़ार आजमगढ़।थाना गंभीरपुर अंबेडकर मोड़ से 50 मीटर की दूरी पर आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर डीसीएम ट्रक की चपेट में आने पर पल्सर सवार की हालत गंभीर ,स्थानीय लोगों ने उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पर ले गए ,जानकारी पर पहुंची पुलिस ।
बताते चलें कि मुकुंद मिश्रा 26 वर्ष पुत्र आशुतोष मिश्रा निवासी खरेला ,अपनी पल्सर से रांग साइड से गंभीरपुर की तरफ जा रहे थे । कि जैसे ही वह रानीपुर रजमो अंबेडकर मोड़ के पास पहुंचे । जौनपुर के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम की चपेट में आ गए जिससे गंभीर चोटें आई बाइक के कलपुर्जे बिखर गए, यह घटना लगभग 2.45 बजे की है मिली जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था मे घायल को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पर ले गए जहां पर स्थिति अत्यंत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । वही ड्राइवर डी सी एम छोड़कर भाग गया पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया।