सामुदायिक शौचालय महिला केयर टेकर परेशान चैन से सो रहे एडीओ पंचायत‌।

0
285

आजमगढ़ विकासखंड पवई का भ्रष्टाचार जहां हमेशा सुर्खियों में रहा वही आज भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है हम बताना चाहते हैं कि जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया तथा वहां स्वयं सहायता समूह से एक सफाई कर्मी नियुक्त किया गया जिसमें सफाई कर्मी को 6000 रुपया मानदेय तथा 3000 रुपया मेंटेनेंस खर्च के रूप में दिया जाना है जहां अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा समस्त जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश को यह निर्देश दिए गए हैं की स्वयं सहायता समूह तथा पंचायत सहायक का वेतन भुगतान ना हो जाए तब तक सहायक विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव का वेतन भुगतान ना किया जाए हर आदेश को ताक पर रखते हुए एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव विकासखंड पवई जनपद आजमगढ़ अपनी कृतियों से बाज नहीं आ रहे हैं इनका अपना अलग ही शासनादेश जारी होता है यदि सवाल पूछा जाए तो सिर्फ लोगों को गुमराह करने का कार्य करते हैं जहां आज आप वीडियो में देख सकते हैं की एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव क्या कह रहे हैं जिसमें तमाम ऐसी केयरटेकर हैं जिनको आज तक वेतन ही नहीं दिया गया है शिकायत करने पर यही बात हमेशा कहते हैं की आप लोग एप्लीकेशन दीजिए कार्यवाही की जाएगी हम एडीओ पंचायत महोदय से पूछना चाहते हैं कि कब होगी आपकी कार्यवाही कि आप इसी तरह से देते रहेंगे केयरटेकर को झांसा बड़े शर्म की बात तो यह है कि एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव के पास जब मीडिया की टीम पहुंची तो देखा एडीओ पंचायत अपने ड्यूटी पीरियड में खूब मजे से सो रहे हैं एडीओ पंचायत महोदय यह भूल गए कि हम इस समय ड्यूटी पर हैं कि घर पर खूब मजे से आराम फरमा रहे हैं सबसे बड़ी बात तो यह है गांव गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण सरकार ने करवाया है जहां अगल-बगल छोटी-छोटी दुकानें हैं वहां पर मेंटेनेंस सामग्री के लिए कौन सा बिल वाउचर उपलब्ध होगा यदि एडीओ पंचायत महोदय बिल बाउचर की बात कर रहे हैं तो क्या यदि मेंटेनेंस खर्च 3000 से ऊपर आता है तो क्या उससे अधिक भुगतान करेंगे।

Prashant Yadav पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In