फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर सेरअली माहुल सड़क से सटा हुआ सरहद के बगल में रविवार को दिनदहाड़े गाेवकश काे काटते देखा ग्रामीणों में आक्रोश हो गया ग्रामीणों ने दौड़ाने पर पशु तस्कर अपने काटने का औजार सहित छोड़कर भाग गए दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला और अहिरौला थाने की और माहौल चौकी की पुलिस वालों ने छापेमारी 3 पशु तस्कर मैं दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया माहुल पुलिस चौकी क्षेत्र के राजापुर माफी ग्राम सभा प्रधान विजय यादव और ग्रामीणों की अगुवाई से गाेवकश काटने वाले को पकड़ लिया गया है थानाध्यक्ष अहिरौला सुनील कुमार दुबे ने बताया कि 2 पशु तस्कर जाकिर और आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है बचे 1 को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा