आजमगढ़/फूलपुर: 11 हजार वोल्टेज तार के गिरने का बना है खतरा, भयभीत हैं काई गाँव के लोग

0
139

आजमगढ़, फूलपुर

जब किसी विभाग की विभागीय त्रुटि से कोई बड़ा हादसा हो जाता है तब सरकार और सरकार के नुमाइदों के हाथ पाँव फूलने लगते हैं। आखिर ये हाथ पाँव तब क्यों नहीं फूलते जब हादसा नहीं होता। जब हादसा हो जाता है तब विभाग के लोग सांत्वना देने पहुँचते हैं और शुरू हो जाता है संबंधित अधिकारी को निलंबित करने का काम। आजमगढ़ जिले के विकाशखंड फूलपुर के अंतर्गत ईशापुर और बूढ़ापुर कुतुबअली गाँव के मध्य से गए 11 हजार बोल्टेट बिजली के तार के खंभे और खंभे में लगे एंगल की स्थिति जर्जर हो चुकी है। पहले से ही दो खंभों के बीच काफी दूरी है जिससे तार काफी लटक गया है कभी कभी तो लंबी फसले जैसे गन्ना की पत्तियाँ छू जाने की कगार पर हो जाती हैं। इसके अतिरिक्त खंभो में लगे ऐंगल और तार के बीच काफी जर्जरपन हो चुका है एक खंभे का एंगल तो इतना खराब हो चुका है कि कभी भी निकल सकता है और यदि तार नीचे आया तो एक बीभत्स घटना होने से कोई रोक नहीं पायेगा।

In