आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने के अंतर्गत सदरुद्दीनपुर क्षेत्र के कतरा कोटिया गाँव में हौशला बुलंद चोरों ने दो घर को लूट लिया। थाना क्षेत्र फूलपुर के अंतर्गत ग्रामसभा कतरा कोटिया में फूलचंद चौहान के घर में चोरों ने रात को चोरी की जिसमें गहने नगद रुपये के साथ लगभग 8 लाख का नुकसान किये। फूलचंद चौहान के घर में दो दरवाजे हैं मुख्य दरवाजा पूर्व की ओर है वंही दूसरा दरवाजा उत्तर की ओर है। चोर उत्तर दरवाजे जो लोहे का चैनल है की ओर से ताला तोड़कर घुसे थे मुख्य दरवाजे के बरामदे में लोग सोये थे, घर के कुछ सदस्य घर में सोये थे चोर आंगन में घुसकर पहले आंगन में खुलने वाले घर के दरवाजे को बंद कर दिये, बरामदे से घर के आंगन में आने वाले गलियारे को कुछ सामान रखकर आवरुद्ध कर दिये और इत्मिनान से लूट किये। कतरा कोटिया गाँव में ही लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर उसी रात दूसरे घर में भी चोरी हुई घर के सदस्यों ने बताया की पेटी उठा ले गए जिसमे गहने और कुछ नगद पैसे रखे थे गहने और पैसे मिलाकर 1 लाख का नुकसान किये। दो दिन पूर्व ही करीमपुर गाँव में एक घर से चोरी हुई जिसमे चोर सरसों के बारे को भी उठा ले गए। सदरुद्दीनपुर गाँव में भी चोरी का मामला शुक्रवार को आया था जिसमें चोर पेटी उठा ले गए। सदरुद्दीनपुर के कुछ लोगों ने बताया की हम लोग पेटी को बहुत दूर तक खोजे लेकिन नहीं मिली आज सोमवार को पेटी घर से लगभग 500 मीटर दूर पंचायत भवन के पास मिली। गाँव वालों ने कहा की चोरी करने वाले आस पास के ही हैं। कतरा कोटिया गाँव में भी जो चोरी हुई है ऐसा प्रतीत होता है की चोरी करने आये चोरों को पहले से घर के बारे में जानकारी रही हो।
इन चोरियों से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है लोग डरे हैं।