फरिहा पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई,13 पुलिस कर्मचारी हुए लाइन हाज़िर

0
430

आजमगढ़/पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी पर तैनात सिपाही हे0का0 जय शंकर यादव, हे0का0 फूलन यादव,का0 अमित तिवारी, का0 सुनील यादव, का0 संतोष गुप्ता , का0 शुभम चौधरी, का0 रामाशीष, का0 रोहित कुमार, का0 अभिषेक चौधरी का0 सुरेश यादव, का0 शशांक पांडेय, हे0का0 इरफान खान,को किया गया लाइन हाजिर।तीन दिन पहले फरिहा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी,का0 सौरभ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया था आजमगढ़ जिले में आज तक की सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिसकर्मियों के ऊपर फरिहा क्षेत्र की जनता में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं पूरी फरिहा चौकी के सिपाही कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त थे ऐसे लोगों के ऊपर इसी तरह कार्रवाई होनी चाहिए और एक अकेले ऐसे अधिकारी पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य आए हैं जो बड़ी कार्रवाई किए हैं इस तरह के अधिकारियों को आजमगढ़ में जरूरत है ऐसे अधिकारियों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.इससे जनता का न्याय के प्रति विश्वास बड़ जाएगा

In