प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घपला।

0
167

आजमगढ़ विकासखंड पवई ग्राम सभा रज्जाकपुर का मामला जहां बहुत दिनों से सुर्खियों में है एक ना एक मामला लगातार लगा हुआ है जहां आप देख रहे हैं जांच और रिपोर्ट के बाद प्रधान और प्रधान संघ के लोग धरने पर भी बैठे हम आपको बताना चाहते हैं कि दो हजार अट्ठारह का कुछ बयान हलफी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है क्या सच्चाई है यह तो हम नहीं बता सकते लेकिन यदि सच्चाई है तो आज तक क्यों नहीं किसी अधिकारी व कर्मचारी ने इस मामले पर संज्ञान लिया आप देख सकते हैं एक शपथ पत्र उत्पाती पुत्र शिवदास मनोज कुमार पुत्र प्रहलाद बिफना पत्नी दुखी ने यह शपथ पत्र दिया है की मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का पैसा मेरे खाते में आया था परंतु ग्राम प्रधान द्वारा आवास बनवाने के लिए मुझसे नगद रुपया 120000 ले लिया गया और कहा कि मैं आवास बनवा दूंगा परंतु मेरा आवास नहीं बनवाए जिसमें आप देख सकते हैं की आवास की छाया प्रति तथा नोटरी बयान हल्दी खंड विकास अधिकारी पवई के नाम भेजा गया है जिसकी छाया प्रति आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इससे आप समझ सकते हैं कि यह भ्रष्टाचार कितने दिनों से चल रहा है यदि यह प्रकरण सत्य और सही है तो उच्च अधिकारियों द्वारा क्यों नहीं स्पष्ट संज्ञान लिया गया क्या भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में अधिकारी और कर्मचारी भी शनलिप्त हैं यदि नहीं तो क्या सरकार जनता के टैक्स के पैसों को विकास के लिए देती है तथा गरीबों मजबूर के उत्थान के लिए देती है यदि उस पैसे को प्रधान व सचिव द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता है तो क्या उच्च अधिकारियों का यह कर्तव्य नहीं बनता कि उसका जांच कर उचित कार्यवाही करें।

 

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In