बाइक व साइकिल की टक्कर, साइकिल सवार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,

0
92

 

मोहम्मदपुर /आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर सिंघड़ा गांव के पास
रात्रि को 8 बजे बाइक व सायकिल में भिड़ंत हो गई , जिसमे सायकिल सवार सिंघड़ा गांव निवासी अशोक 55 वर्ष पुत्र रामदरस व बाइक सवार बरदह निवासी शम्भू विश्वकर्मा 60 वर्ष पुत्र चनई व रिषभ तिवारी 23 वर्ष पुत्र रविंद्र घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को पीएचसी मुहम्मदपुर ले गई जहाँ सायकिल सवार अशोक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया वहीं बाइक सवार को इलाज के बाद छोड़ दिया गया। वही गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार की रविवार की रात को जिला अस्पताल में मौत मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अशोक कुमार 4 पुत्र जसवंत, संजय, अनिल, गोविंद व एक लड़की चंदा का पिता है। जिसमें अनिल और गोविंद की अभी शादी नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

In