आजमगढ़ सरायमीर स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरही बुजुर्ग गांव स्थित मगई नदी के समीप पोखरे में मंगलवार को दिन में 10:00 बजे मछली मारने के लिए गए लोगों ने जैसे ही पोखरे में जाल डाला तो मछली की जगह बजाज कम्पनी की बाइक फस गई। लोग बाइक को बाहर निकाल कर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को सूचना दी ।सूचना पाते ही इंस्पेक्टर ने पुलिस को मौके भेज दिया।पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
In