आजमगढ़। फूलपुर राम सूरत राजभर के एमएलसी बनाये जाने पर फूलपुर तहसील क्षेत्र नगर और माहुल नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया गया । इस दौरान माहुल नगर में नारेबाजी करते भ्रमण कर पटाखे फोड़े गए, और साथ ही मिष्ठान्न भी वितरण किया गया ।
माहुल नगर पंचायत में भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाउपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल के नेतृत्व में शिवजी मेन चौक , पवई शंकर तिराहा , क़ुरैशी चौक पर पटाखे फोड़े गए । इसके शिवा जी मेन चौक पर मिष्ठान्न का वितरण किया गया । लोगों ने एमएलसी रामसूरत राजभर के पुत्र संदीप राजभर को लोगों ने बधाई देते हुए मिठाई खिलाई । सुजीत जायसवाल आँशु ने कहा कि पार्टी ने हमेशा जुझारू ,कर्मठ एवं ईमानदार वाले छबि को वरीयता देती रही है।
रामसूरत राजभर को एमएलसी बनाकर पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है । अब फूलपुर पवई विधान सभा का विकास और तेजी से होगा । वहीं राम सूरत राजभर को विधान परिषद बनाये जाने पर माहुल के पवई मोड़ पर सजंय मोदनवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी किया और मिष्ठान्न वितरण किया। फायर ब्रांड नेता सजंय मोदनवाल ने राम सुरत राजभर के एमएलसी बनने पर बधाई देते हुए भाजपा शीर्ष नेतृत्व की सराहना किया।
इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य धरणी धर पाण्डेय , राजेश पाण्डेय , विक्रांत पाण्डेय , प्रधान सियाराम राजभर ,सत्यपाल चौहान , अतुल मोदनवाल , हरिसिंह राजभर ,रोहित निषाद ,अमित राजभर , बिनोद, मनोज,हरिकेश गुप्ता,बृजेश मौर्य ,अभिषेक गुप्ता,विष्णुकान्त पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहें ।