निर्मित चहारदीवारी का निरीक्षण करने आए बीओ

0
20

 

आजमगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत स्थानीय नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय की जमीन को छोड़ कर चहारदीवारी निर्माण की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने मौके से ही उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी को फोन से अवगत कराया और जमीन की मापी कराने को कहा। रविवार को दोपहर बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय के दक्षिणी पूर्वी किनारे पर नगर पंचायत द्वारा बची चहारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा था।जिसपर भाजपा नेताओं के अलावा कुछ लोगों ने यह कह कर तहसील और जिले के आला अधिकारियों से शिकायत किया कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने हेतु विद्यालय की जमीन को छोड़ कर यह कार्य कराया जा रहा।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद नाथ तिवारी ने निर्माण कार्य रोक दिया था।मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष सिंह ने इसका निरीक्षण कर यह कहा कि यदि राजस्व मानचित्र में विद्यालय का पूर्वी हिस्सा उत्तर दक्षिण सीधा है तो 10 फीट जमीन छोड़ कर निर्माण कार्य क्यों कराया गया। उन्होंने उपजिलाधिकारी फूलपुर से इसकी शिकायत की और मापी कराने का आग्रह किया।इस संबंध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उक्त चारदीवारी को पूर्व में रोका गया था और यह कहा गया था कि मापी के बाद ही यह कार्य संपन्न होगा। अगर यह निर्माण मापी में अवैध पाया गया तो संबंधित पर कठोर कार्यवाही फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + fourteen =