जमीनी विवाद को लेकर भाई और भतीजे ने मिलकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मार कर की हत्या

0
171

गंभीरपुर (आजमगढ़)थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव में बुधवार की रात 8 बजे जमीनी विवाद में भाई और भतीजे ने मिलकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी

जानकारी के मुताबिक दया राम यादव 40 वर्ष पुत्र राम बचन निवासी फैजुल्लाहपुर रोजी रोटी हेतु गाज़ियाबाद पत्नी और बच्चों के साथ रहता था । दो बार दयाराम यादव ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा व कुछ मतों से उसकी हार हुई । 2021 के पंचायत चुनाव में भी प्रत्याशी रहा। उसको लगा कि गाज़ियाबाद रहकर में चुनाव नहीं जीत सकता तो एक साल से घर पर अकेले ही रहकर समाज सेवा में लगा रहा एक पिकअप लेकर मेहनगर के एक गैस एजेंसी पर लगा दिया और उसी से कमाकर अपना जीविकोपार्जन करने लगा दयाराम के भाई हरिश्चंद्र के बीच बुधवार को दोपहर में जमीन को लेकर विवाद हो गया । हरिश्चंद्र में फिर दोनों के बीच गाड़ी खड़ा करने को लेकर कहासुनी हुई उसके बाद 8 बजे उसके भाई भतीजे दयाराम को चाकू से कई वार किए जिससे पेट फट गया । चाकू मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए दयाराम यादव को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल ले जाया गया है देर रात दयाराम यादव की मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही पत्नी और बच्चे गाजियाबाद से घर के लिए निकल चुके हैं प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर राम प्रसाद बिंद से बात करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हैं तलाश हो रही है अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है l मौके पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व अन्य अधिकारी पहुंच गए

In