बच्चों का भविष्य है खतरे मे ऑनलाइन गेम की वजह से

0
37

 

आजमगढ़ मेहनगर के अंतर्गत ग्राम सभा खुरसू के किनारे नदी हैं नदी के ठीक सटे ही एक बगीचा है जो काफी घना है उसी बगीचे में दो बच्चे दिखे नाम पूछने पर नाम नहीं बताएं वह दोनों बच्चे ऑनलाइन गेम खेल रहे थे जब उनसे पूछा गया कि यह मोबाइल किसकी है बाबू जिससे आप गेम खेल रहे हो तो वह बताया की यह मोबाइल मेरी है मेरे पापा ने मुझे दिलाया है तब उससे पूछा गया कि यह गेम खेलने के लिए पापा आपके मोबाइल आपको दिलाए हैं बच्चे कहने लगे कि यह मोबाइल मेरे पापा की है हम लोग उठाकर लाए हैं गेम खेल रहे हैं जब उन बच्चों से पूछा गया कि तुम्हारे पापा को पता है कि यह मोबाइल तुम लेकर आए हो तो बच्चों ने कहा नहीं आप चित्र में देख सकते हैं साफ-साफ दिख रहा है कि बच्चे गेम खेलने में कितने व्यस्त हैं वह भी गेम खेलने के लिए कैसी जगह ढूंढे जहां पर कोई उन्हें देख भी ना पाए इन बच्चों का भविष्य केवल गेम तक ही सीमित है इस बात का तो पता उनके मां-बाप को भी नहीं है कुछ पल के लिए तो मुझे भी समझ में नहीं आया की मोबाइल हाथ में है और यह बच्चे कह रहे हैं मार मार पकड़ पकड़ मार मार यहां मारा वहां मार छिपजा अरे यार भाग भाग

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + 4 =