गोसाईं की बजार (आजमगढ़) थाना क्षेत्र गंभीरपुर के अंतर्गत मई खरगापुर गांव निवासी 45 वर्षी संतोष राय पुत्र भागवत राय रविवार को दिन में लगभग 11:30 बजे अपने खेत में धान की सिंचाई कर रहे थे इस दौरान विद्युत पोल से टूटे हुए तार की चपेट में आ गए प्राथमिक उपचार हेतु उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज टीकरगढ़ ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया बता दे कि संतोष राय एक मेहनती और मृदु भाषी स्वभाव के व्यक्ति थे, इनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह सुबह समाचार पत्र का भी विवरण करते थे उनकी मौत से उनकी पत्नी आशा 42 वर्ष और पुत्र आनंद 15 व पुत्री पल्लवी 12 वर्ष के हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है
पत्रकार गोसाई की बाजार
In