खेत में पानी भरने से सम्बंधित नाली को लेकर हुआ विवाद

0
47

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

ग्राम कटाई निवासी अमित कुमार पिता का नाम मोतीलाल 30/07/2023 को दारू पीकर के शाम के वक्त अपने ट्यूबेल पर गया नाली पानी को लेकर के सुभाष कुमार पिता का नाम द्वारका से झगड़ा झंझट करने लगा नौबत यहां तक आ गई मारपीट भी किया फिर सुभाष कुमार ने इसकी रिपोर्ट मेहनगर थाने पर दर्ज कराई फिर थाने से 2 सिपाही अमित कुमार के घर आए सुभाष कुमार को भी बुलाया गया फिर दोनों पक्षों को कहा गया की तुम लोग कल मेहनगर थाने पर आओ यह सब देखते हुए मोतीलाल कुछ लोगों को लेकर के सुभाष से बात की बात आगे बढ़ाने से कुछ नहीं होगा सुलह सोपत कर लिया जाए इस बात पर सुभाष भी राजी हो गए आज 01/08 2023 को सुलहनामा हुआ दोनों पक्ष को कहा गया कि अब कोई बात विवाद नहीं होना चाहिए आप लोग अपने अपने कार्य में व्यस्त रहें

In