दबंग ने दलित महिला को पीटा की लूट इज्जत लूटने का किया प्रयास साथ ही पूरे परिवार को दी जान से मारने की धमकी।

0
180

आजमगढ़ थाना रानी की सराय में दलित पत्रकार की पत्नी को मन बढ़ ने पीटा साथ ही मंगलसूत्र व चैन का किया लूट साथ ही इज्जत लूटने का क्रिया प्रयास इतना ही नहीं दलित महिला को दी जान से मारने की धमकी कि अगर शिकायत की पुलिस के यहां गई तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे ऐसे भ्रष्ट एसएचओ रानी की सराय पर कब होगी कार्यवाही जो एक दलित महिला ने साम 5:30 बजे लगभग थाने पहुंची और रात 9 बजे तक यानी दलित महिला का 3 घंटे बाद भी नहीं हुआ इलाज और नहीं हुआ है एफ आई आर भ्रस्ट एस एच ओ के विवादित बयान पर भड़के मीडिया कर्मियों ने हंगामा कर किया डीआईजी व कप्तान से की बात तब हुआ पीड़ित दलित महिला का मेडिकल व एफ आई आर जहाँ पूरे जिले के पत्रकार संगठन में भारी आक्रोश देखने को मिला है। वही पत्रकार संगठन ने कल डी आई जी को ज्ञापन देकर ऐसे भ्रस्ट अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कराने की मांग करेगा दिल को झकझोर देने वाली बात तो यह है कि थाने जे अंदर दर्द से कहर रही महिला को देखकर थानाध्यक्ष का कठोर दिल नही पसीजा है। भ्रष्ट एस एच ओ का बयान था कल सीओ के जांच के बाद सीसी कैमरा खंगाला जाएगा तब मेडिकल व f.i.r. होगा प्रदेश की योगी सरकार महिला हित मे तमाम योजना चला रही है वही भ्रस्ट थानाध्यक्ष सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। देखना अब यह है कि ऐसे भ्रस्ट अधिकारी पर कब होती है कार्यवाही।

फूलपुर संवादाता की रिपोर्ट।

In