पवई/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा खानजहापुर में दबंग व्यक्ति मनोज कुमार यादव
उर्फ मिठाई लाल यादव व प्रदीप कुमार यादव पुत्र परमात्मा यादव खानजहांपुर के दबंग व्यक्ति है जो कि अनुसूचित जाति के लोगो लगभग 1975 में अवादित ग्राम समाज की जमीन को प्रशासन द्वारा कब्जा करवाया गया था लेकिन वही पर मनोज कुमार जो पेसे से दीवानी में अधिवक्ता तथा ग्राम खंजाहांपुर का निवासी है और वह दबंग व्यक्ति है गरीबों पीड़ित की कागजी जमीन को जबरदस्ती बेदखल करके कब्जा कर लिया है वहां पर पीड़ित जनता का कहना है कि हम लोग मनोज कुमार यादव जो पेशे से वकील हैं इनसे काफी परेशान हो गए हैं पीड़ित गरीब जनता जिसकी जमीन जबरदस्ती कब्जा किया गया है मिठाई लाल, पुत्र संजू,मेवालाल पुत्र संजू, सुभागी देवी पत्नी कल्लू,समरथी ,पलटू , रामविलाश लखराज विमला नंदलाल उपरोक्त पाटीदारों को मारपीट कर कब्जा लेकर भगा दिया गया है वहीं पर गांव वालों का कहना है कि नंदलाल पुत्र सूचित जो अपनी जमीन में गेहूं के रूप में फसल लगा रखे थे उस दबंग व्यक्ति मनोज कुमार यादव वकील के द्वारा उनके खेत में दवा डालकर फसल को बर्बाद कर दिया गया वहीं पर ग्राम वासियों का आरोप है कि जब भी इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की जाती है तो हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है बल्कि हमको ही ले जाकर जेल में बंद कर दिया जाता है वहीं पर गांव वालों का कहना है कि वह अपने वकालत और पैसे के बलबूते पर सब को पैसा दे देता है इसी से हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है और मैं मीडिया की सहारा लेते हुए सरकार से न्याय की गुजारिश करता हूं।
पवई – संवाददाता की रिपोर्ट