आजमगढ़/ निजामाबाद -थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत मोबाइल की छिनैती तो प्रतिदिन सुनने आता है, पर मुकदमा पुलिस एक का भी नहीं लिखती है,निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद ग्राम निवासी अबसार पुत्र अब्दुल मजीद फरिहा चौक से दिन में करीब 12:00 तीस हजार लेकर वापस घर जा रहे थे,रेलवे क्रॉसिंग के पार बकरा फार्म के पास पहुंचते ही थे कि पीछे से पांच मोटरसाइकिल सवार पहुंचे। अबसार जब तक कुछ समझ पाता की तमंचा सटाकर पास में रखा पैसा छीन कर फरार हो गए। अबसार 112 नंबर सहित लिखित तहरीर भी फरिहा पुलिस चौकी पर दे दी है,घटना की जानकारी सीओ सदर सौम्या सिंह को हुई उन्होंने मौके पर पहुंचकर फरिहा चौकी पुलिस के सिपाहियों को काफी डांट फटकार लगाकर सख्त हिदायत देकर आवश्यक दिशा निर्देश दीं, आए दिन घटित हो रही चोरी छिनैती जैसी घटना से क्षेत्रवासी काफी भयभीत हैं।