आजमगढ़ /गोसाई कि बजार थाना गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा गोमाडीह में हरिकेश सरोज ने अपने घर पर 15 तारीख को शाम के समय मछली लेकर आए मछली देकर घर से बाहर गए। जब घर पर नहीं पहुंचे तो कुछ घंटे बाद घरवाले जब ढूंढने लगे वह नहीं मिले आज 2 दिन बाद 17/9/22 के करीब लगभग 11:30 बजे यूनियन बैंक के पीछे रसूलपुर ताल में हरिकेश सरोज की लाश बरामद हुई पूरे गांव में हलचल मच गई पुलिस को सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकलवाए अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
In