धम्म रथ यात्रा किया गया बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार

0
134

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़ आज कटाई गांव में दिनांक 03/04/2023 को रात्रि 9: बजे बुध भिक्षुक आकर के लोगों में बौद्ध धर्म धर्म को जगाया और बुद्ध के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को बौद्ध दीक्षा ग्रहण कराई बौद्ध भिक्षुक हरगांव गांव जाकर लोगों को यही शिक्षा दीक्षा बांट रहे हैं और बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं वास्तव में बौद्ध धर्म के रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं।

In