केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के जिला कमेटी व आजमगढ़ ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार ने मिलकर एसडीएम तहसीलदार साहब को ट्रॉफीक देकर सम्मानित किये

0
121

*आजमगढ़ लालगंजमगढ़

जिले के लालगंज तहसील मे केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के जिला कमेटी व के मांस न्यूज़ के ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार ने मिलकर ट्रैफिक देकर एसडीएम व तहसीलदार जी को सम्मानित किए साथ में केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन जिला से लेकर तहसीलवा ब्लॉक तक सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे जैसे की जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप जिला उपाध्यक्ष सुजीत कुमार राव जिला युवा अध्यक्ष आकाश सरोज जिला महासचिव डॉक्टर ररविंद्ल सचिव अशोक कुमार जिला संगठन मंत्री शिव कुमार जिला कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा जिला महिला अध्यक्ष राधिका देवी जिला महिला उपाध्यक्ष शीला सरोज साथ में के मांस न्यूज़ के पत्रकार व संवाददाता उपस्थित रहे जैसे उपस्थित घनश्याम पत्रकार गोसाई की बाजार अजय कुमार संवाददाता महानगर बिंदेश्वर पत्रकार पालन सभी लोग लालगंज तहसील मेंउपस्थित रहे

पत्रकार गोसाई की बाजार

 

In