आजमगढ़ बता दे की कोरोना कि तीसरी लहर ओमिक्रोन्ं के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए नवागत जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नगर पंचायत कार्यालय बुढ़नपुर में शुक्रवार को शाम 5:00 बजे व्यापारियों संग बैठक किया।
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं अन्य नियम का पालन अवश्य करें। व्यापारी गण बिना मास्क लगाए दुकान पर ना बैठे, तथा बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को सामान ना दें, खुद भी सुरक्षित रहें तथा लोगों को भी सुरक्षित रखें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
राजनैतिक दल भी अपनी सभा में कोविड गाइड लाइन का पालन अवश्य कराएं। राजनैतिक दलों की सभा का वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा। सभी विद्यालय 16 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग भी कैंप लगाकर किशोरों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से नवीन प्रसाद उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर, गोपाल स्वरुप बाजपेई क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर, डॉक्टर लव कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बूढ़नपुर, सुभाष चंद्र जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत अतरौलिया, विवेक कुमार जायसवाल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अतरौलिया, मोहम्मद रज़्ज़ाक अंसारी तहसील अध्यक्ष व्यापार मंडल बूढ़नपुर, जगमोहन सोनी सभासद सहित बूढ़नपुर तथा कोयलसा, अहरौरा,अतरैठ सहित अन्य बाजारों के तमाम व्यापारी उपस्थित रहे
ज़िला अधिकारी आजमगढ़ अमृत त्रिपाठी ने जूम एप के माध्यम से व्यापारियों संग बैठक किया
In