आजमगढ़ रानी की सराय ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में आजीविका सखी का चयन हेतु इच्छुक दीदी द्वारा 24/08/ 2022 से आवेदन आवेदन कर सकती हैं जिसकी पर योगिता परीक्षा दिनांक 25/8/ 2022 को रानी की सराय ब्लॉक सभागार में 10:00 बजे से किया गया है
फार्म आजीविका सखी के लिए पात्रता
1- वह उसी ग्राम की समूह की सदस्य होनी चाहिए
2- गांव के कृषि व पशु के कार्यों में रुचि रखती हो
3- पढ़ने लिखने में सक्षम होना चाहिए
4- न्यूनतम 5वी से 12वीं कक्षा पास हो
5- समुदाय में सभी को जागरूक करने की क्षमता हो
6- 45 वर्ष से अधिक उम्र ना हो
अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम संगठन शकुल स्तरीय संघ (CLF) अथवा ब्लॉक रानी की सराय में (NRLM) ब्लॉक मिशन प्रबंधक से संपर्क करें 8126839129
In