झूठी खबर हर जगह फैल,रही जहर की तरह आजमगढ़ सदर

0
51

सरकारी अफसरों को बदनाम करने के लिए भूमाफिया द्वारा वायरल झूठी खबर

फेक न्यूज़- झूठी या भ्रामक जानकारी है जिसे समाचार के रूप में प्रस्तुत किया जाता है फर्जी खबरों का उद्देश्य अक्सर किसी व्यक्ति या इकाई की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना या विज्ञापन के लिए राजस्व के माध्यम से पैसा कमाना होता है इतिहास में झूठी खबरें हमेशा फैलती रही हैं इसके अलावा दुष्प्रचार इसमें हानिकारक इरादे से गलत जानकारी फैलाना शामिल है हाल ही में सोशल मीडिया खासकर फेसबुक न्यूज फीड के बढ़ने से फर्जी खबरों के प्रचलन और भी बढ़ गया है और यह गलत सूचना धीरे-धीरे मुख्यधारा मीडिया में पहुंच रही है
इस तरह की एक झूठी खबर आजमगढ़ से है
आजमगढ़ जनपद की सदर एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता लेखपाल अमित पांडे का है इनको और इनकी छवि को फेक न्यूज़ के माध्यम से वायरल करके धूमिल एवं बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है
जबकि सच्चाई यह है कि सदर एसडीएम एवं लेखपाल कार्य के चर्चे आसपास और दूर-दूर तक विख्यात हैं
सदर एसडीएम आजमगढ़ एवं लेखपाल आजमगढ़ पर आरोप लगाने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है की कुछ भू माफियाओं और उनके गुर्गे का सदर एसडीएम और लेखपाल द्वारा अवैध तरीकों और मन मुताबिक तरीकों से काम ना करने पर और देख लेने की धमकी बताया जा रहा है
योगी सरकार और इनके सरकारी अफसरों को बदनाम एवं फंसाने का काम किया जा रहा है इन फेक न्यूज़ और मीडिया के माध्यम से
दवा कुछ और है
असर कुछ और है जनता सुनकर पागल है
सच कुछ और है
खबर कुछ और है

In