गंभीरपुर अराजक तत्वों ने तोड़ी डीह बाबा और देवी माता की प्रतिमा

0
30

 

गोसाईं की बजार (आजमगढ़) थाना क्षेत्र गंभीरपुर के अंतर्गत
प्रतिमा तोड़ने का सिलसिला जारी है एक सप्ताह के अंदर प्रतिमा तोड़ने की दूसरी घटना सामने आई है बीते दिन ग्राम पंचायत हुसेपुर में अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था जहां थाना अध्यक्ष गंभीरपुर ने नई प्रतिमा लगवा कर माहौल को शांत करवाया शुक्रवार की रात में थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छांउ में गांव से पश्चिम तरफ, पोखर के पास लगी डीह बाबा की प्रतिमा व डीवहारीन,
माता की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया शनिवार की सुबह गांव वालों की नजर टूटी प्रतिमा पर पड़ी तो वे आक्रोशित हो उठे मूर्ति टूटने की सूचना मिलते ही थाना गंभीरपुर प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत कराया
टूटी हुई प्रतिमा का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया गया इस बावत एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत छांउ में
प्रतिमा टूटने ,की सूचना मिली है
मूर्ति की मरम्मत करवाया जा रहा है अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज शरारती तत्वों के खिलाफ
कार्रवाई की जा रही है

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − ten =