आधा दर्जन की संख्या में सफेद सोमो से आये लोगों ने बस का इंतजार कर रहे हकीम फैसल को पकड़कर सोमो में बैठाकर ले गये

0
69

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में दिन के करीब 4.30 बजे आधा दर्जन की संख्या में सफेद सोमो से आये लोगों ने बस का इंतजार कर रहे हकीम फैसल को पकड़कर सोमो में बैठाकर लेकर चले गये। इस घटना के पीछे एसओजी या एसटीएफ की टीम होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया, फिलहाल स्थानीय पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

बता दें कि फरिहा चौक पर स्थित चर्म रोग व गुप्त रोग विशेषज्ञ हकीम फैसल का दवाखाना है।कल लखनऊ के ठाकुरगंज में उनकी भांजी की शादी है जहां जाने के लिए आज वे दोपहर करीब 4.30 बजे सड़क किनारे बैग लेकर बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक सफेद सूमो से करीब आधा दर्जन की संख्या में लोग आये और सड़क पर स्थित पुलिस बूथ में चले गये। करीब 10 मिनट बाद से वे पुलिस बूथ से बाहर और सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे हकीम फैसल को लेकर पुलिस बूथ में चले गये। करीब 10 मिनट वे सभी पुलिस बूथ से बाहर निकले और हकीम फैसल को सूमो में बैठाकर आजमगढ़ की ओर चले गये।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 7 =