पवई / आजमगढ़ जिले के विकासखंड पवई बाजार में कूड़े करकट का भारी जमाव देखने को मिला है जहां पर राज्य सरकार एव केंद्र सरकार ने बार-बार सफाई अभियान चलाने का ऐलान किया जा रहा है वहीं पर पवई बाजार में कूड़ा करकट का जमाव देखने को मिलता है जहां पर पवई ब्लॉक में सफाई कर्मियों की दिल्ली मीटिंग होती है वहीं पर ऐसे गंदगी को देखते हुए वहीं पर बाजार वालों का कहना है कि इन गंदगी से खतरनाक बीमारी मलेरिया और महामारी जैसी बीमारियो का आवागमन किया जा रहा है जबकि राज्य सरकार बीमारियो से बचने के लिए नई नई योजनाएं बनाई जा रही है वही दूसरी तरफ पवई एरिया में कूड़ा कचरा से अनेकों प्रकार की बीमारियां का बढ़ावा दे रहे है कूड़े का ढेर बना कर आस पास के घरों के बच्चो को बीमारियो को देखते हुए आसपास के जनता काफी परेशान है
पवई पत्रकार की रिपोर्ट
In