माहुल/आजमगढ़:अहिरौला थाना के अंतर्गत नगर पालिका माहुल में हिन्दू मुस्लिम एकता विशाल राष्ट्रीय दंगल के आयोजक बालिस्टर कुरैशी यह विशाल का विशाल दंगल का आयोजन करवाया गया है जिसमें बहुत ही दूर दूर से जैसे राजस्थान बनारस चंदौली हरियाणा इत्यादि शहरों से चलकर आए हुए पहलवान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए हुए हैं और बड़े ही जोश के साथ या दंगल देखने को मिल रहा है जहां पर शासन-प्रशासन और पुलिस कर्मियों की देखरेख में जनता की खचाखच लाइन लगी हुई हैं इस विशाल दंगल में कार्यकर्ता अध्यक्ष सादारू अहमद उपाध्यक्ष शाहनवाज अहमद कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह सचिव मोहम्मद अरशद वहीं पर उपस्थित मुख्य अतिथि शकील अहमद लियाकत अली सादाब खान अरशद खान बदरे आलम राहुल सोनकर हेलो के देखरेख में इस हिंदू मुस्लिम एकता विशाल राष्ट्रीय दंगल का आयोजन चल रहा है जोकि 7 फरवरी 2023 से 8 फरवरी 2023 तक चले गा जिसमें अभी तक बहुत दूर-दूर से पहलवान आ रहे हैं और इस राष्ट्रीय दंगल में हिस्सा ले रहे हैं वहीं पर इस राष्ट्रीय दंगल में आज 7 फरवरी 2023 उद्घाटन के दिन ही दो महिला पहलवान का जमकर मुकाबला चला जिसमें शिवांगी पहलवान राजस्थान विजय घोषित हुई हैं और लगभग 10000 से ऊपर का इनाम जीता है इस प्रकार उनका ज्यादातर महिलाओं में निर्देश रहा कर आज इस दंगल में आजमगढ़ के धरती पर आई हूं और मैं बता देना चाहती हूं की दंगल केवल पुरुषों का खेल नहीं है महिला भी खेल सकती हैं इस प्रकार शिवांगी पहलवान महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए दिखी।
पवई संवाददाता की रिपोर्ट