होमगार्ड्स द्वारा 11 बजे सुबह निकली गई तिरंगा यात्रा,जनमानस को किया उत्साहित

0
350

प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित आजादी का अमृत महोत्सव 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा , अमृत महोत्सव का कार्यक्रम थाना गंभीरपुर के प्रांगण से ब्लॉक ऑर्गेनाइजर प्रमोद कुमार सिंह कंपनी मोहम्मदपुर के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक थाना गंभीरपुर राम प्रसाद बिंद , एसएसआई वंशराज सिंह, समेत रामकृष्ण मिश्र, धर्मेंद्र मित्र, राज कुमार सरोज, विनोद सिंह,रमेश सरोज,प्रदीप मिश्र,दिनेश मिश्र,विजयी यादव,राम आधार भारती, फूल चंद यादव, सलगू सरोज,थाना गंभीरपुर से जुड़े होमगार्ड मौजूद रहे ।
यह रैली को थाना गंभीरपुर की मुख्य गेट से शुरू कर आजमगढ़ वाराणसी मुख्य हाइवे से होते हुए पुनः थाना गंभीरपुर की मुख्य गेट पर पहुंचे ,भारत माता की जय, वंदे मातरम, जैसे नारे लगाते हुए प्रशासन के लोग मार्च करते हुए क्षेत्र में भ्रमण किए

In