गोसाई बजार आजमगढ़
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने P I L
याचिका आकाश बनाम स्टेट आफ यूपी अदर की सुनवाई करते हुए । माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने लगाई फटकार एसडीएम लालगंज वह तहसीलदार लालगंज को सख्त से सख्त आदेश देते हुए कहा कि ग्राम असाऊर टीकर में जो तालाब के रूप में भूमि दर्ज है उस पर अवैध कब्जा तथा भीटां का निर्माण किया गया था माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने एसडीएम लालगंज वह तहसीलदार लालगंज को पर्सनली एफी डेबिट मांगते हुए किया माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद कोर्ट ने दिनांक 23 /3 /2023 को किया तलब माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने ग्राम असाऊर टीकर मे जो ताल के रूप में दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा वह अवैध बांध का निर्माण अब तक बताओ क्यों नहीं हटाया गया आवंटन भूमि की आप हमारे समक्ष उपस्थित हो यह आदेश की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर S DM द्वारा तहसीलदार लालगंज के द्वारा भेजी जाए हमारे समक्ष उपस्थित होकर ग्राम असाऊर टीकर आकाश पुत्र बुधिराम सरोज ने कई अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप S D M लालगंज तहसीलदार लालगंज लेखपाल अशोक यादव वह अन्य अधिकारियों पर कई वर्षों से पोखरे पर कब्जा करा कर धन उगाई का लगाया आरोप D M आजमगढ़ S D M लालगंज तहसीलदार लालगंज लेखपाल अशोक यादव अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हो रही थी कोई कार्रवाई