मूर्ति स्थापना व भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

0
115

आजमगढ़ लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ऊबारपुर लखमीपुर में बड़े धूमधाम से कई मंदिरों तक घुमा के मूर्ति स्थापित किया गया जिस में उपस्थित करीब एक से डेढ़ हजार तक श्रद्धालु उपस्थित रहे व भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया लोगों का कहना है कि यह मूर्ति अस्थापना व भव्य भंडारा 1 लोगों का नहीं है पूरे समाज का है इस भंडारे में उपस्थित ग्राम प्रधान केशव नाथ महेंद्र यादव व पूर्व प्रधान

सैल चंद भी उपस्थित रहे।

 

पत्रकार गोसाई की बाजार

In