पासपोर्ट रिपोर्ट के नाम पर अवैध धन उगाही

0
104

आजमगढ़,पासपोर्ट के नाम पर अवैध धन उगाही,पुलिस कप्तान आजमगढ़ के साफ-सुथरी छवि को धूमिल कर रही है निजामाबाद पुलिस,अभी कुछ ही दिन पहले पूरी पुलिस चौकी पर कार्रवाई होने के बावजूद फरिहा पुलिस चौकी पर कोई फर्क नहीं,निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादाद पुर गांव निवासी आमिर पुत्र सकलेन के पासपोर्ट की रिपोर्ट फरिहा पुलिस चौकी पर आई थी जिसकी रिपोर्ट लगाने के नाम पर चौकी पर 1500 रुपए जमा करने के बाद रिपोर्ट लगी,पैसा लगने की खबर पीड़ित के एक साथी को लगी तो उसने चौकी पर जाकर कहा कि उनका सब कुछ सही है फिर किस बात का पैसा लिया गया है,पुलिस चौकी पर विरोध होता देख पुलिस चौकी से ₹600 वापस करके नमस्कार कर लिया गया,कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी पर हर समस्या के समाधान का रेट निर्धारित है सुलह कराने पर दोनों पक्षों से बाकायदे वसूली होती है। स्पेक्टर निजामाबाद से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि कोई बात रहे तो हमसे कह दिया करें,जो सिपाही गलत करेगा उसको उसकी सजा मिलेगी।

In