संक्रमित रोग आई फ्लू बहुत तेजी से बढ़ रहा है

0
52

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

आई फ्लू नामक रोग से व्यक्ति बहुत तेजी से संक्रमित हो रहे हैं आई फ्लू नामक बीमारी से व्यक्ति के आंख में जलन लालपन हो जाता है यह एक ऐसी बीमारी है जिसको हुई है यदि उसको कोई देख ले रहा है तो यह संक्रमण इतना तेजी से फैल रहा है कि कुछ ही सेकंड में उस व्यक्ति को भी महसूस होने लगता है कि मेरी भी आंखें खराब होने लगी और वह व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित हो जा रहा है यह बीमारी पहले शहरों में बहुत तेजी से चल रही थी लेकिन आज यह नौबत है कि यह हर गांव में फैल गई है इसका इलाज तुरंत डॉक्टर से करवाएं घर पर ही अपने स्वयं डॉक्टर ना बने यह बीमारी जिस किसी भी व्यक्ति को हुई है वह अपने आप को दूसरे के यहां जाने से रोके यह लग रहा है जैसे कोरोना का जुड़वा भाई हैं घर पर रहे अपने नजदीकी आंखों के डॉक्टर से इलाज करवाएं जिस किसी व्यक्ति को आई फ्लू हुआ है वह घर से निकले तो काला चश्मा लगाकर ही निकले जिससे यह बीमारी और किसी को ना फैले सतर्क रहें सावधान रहें

In