आजमगढ़:-फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौकी अंतर्गत कटार मोड़ के पास अंबारी चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह के द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान चार फोर व्हीलर दादा टू व्हीलर वाहनों का चलाया गया चेकिंग अभियान। प्रशासन को देखते ही बहुत से वाहन चालक अपनी गाड़ी को लेकर चेकिंग हो रहे स्थान से 200 मीटर दूरी पर अपनी गाड़ियों को लेकर खड़े हो गए और कुछ लोग वहां से गाड़ियां मोड़ कर दूसरा रोड पकड़ लिए कहीं मेरी गाड़ी का प्रशासन द्वारा चलान ना कर दिया जाए पुलिस प्रशासन को देखते जो तीन सवारी अपनी गाड़ी से आ रहे थे कुछ दूरी पहले ही दो लोगों को उतारकर पैदल कर दिए स्वयं आकर अपने कागजात को चेक करा कर तब आगे बढ़े।
बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासन के आदेशानुसार चलाया गया चेकिंग अभियान।
In