आजमगढ़ / दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा सहिदवारा आजमगढ मे जनरल मैनेजर जितेन्द्र शर्मा ने अपने कार्यालय मे प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार डा. बीरेन्द्र कुमार सरोज न्यूज लाइन नेटवर्क (नेशनल न्यूज) आजमगढ मंडल ब्यूरो चीफ को दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर गिफ्ट देकर किया सम्मानित । दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा सहिदवारा आजमगढ मे जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत जनपद अलीगढ निवासी जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर बीरेन्द्र कुमार सरोज को मीडिया जगत में ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करने के लिए जाना जाता है। जितेन्द्र शर्मा द्वारा दशहरा के शुभ अवसर पर सम्मान पाकर डा. बीरेन्द्र कुमार सरोज ने दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा मे जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत जितेन्द्र शर्मा का अभार ब्यक्ति करते हुए कहा कि कहा कि मीडिया जगत में प्रवेश कर रहे युवाओं को यही संदेश देना चाहते हैं कि पत्रकारिता का स्तर ऊंचा करें और इसके लिए बिना किसी दवाब के निष्पक्ष ख़बरें लिखें । और जनता की समस्याएं उठाएं ताकि पत्रकारों की छवि समाज में बेहतर बने । जितेन्द्र शर्मा जी ने बताया की वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर बीरेन्द्र कुमार सरोज द्वारा सही एवं सच्ची खबर को दिखाते है एवं निस्वार्थ जनता की समस्याओं को अपने न्यूज लाइन नेटवर्क ( नेशनल न्यूज) चैनल एवं न्यूज लाइन नेटवर्क अखबार मे प्रकाशित करते है । जिसको देखते हुए आज दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा सहिदवारा आजमगढ की तरफ़ से वरिष्ठ पत्रकार डा. बीरेन्द्र कुमार सरोज न्यूज लाइन नेटवर्क आजमगढ मंडल ब्यूरो चीफ को गिफ्ट देकर सम्मानित किया जा रहा है । मौके पर सुरेश यादव (विन्दु ) , शाहनवाज, जी एस राय, अहमद जाहिर , रीतेश राय , शादाब, आर एन पाण्डेय, गौरव , धीरेन्द्र, वर्मा , सूरज पाण्डेय, रामजीत , हर्ष, जितेन्द्र यादव सहित दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे
दीप आटोमोबाइल के जनरल मैनेजर जितेन्द्र शर्मा ने दशहरा के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डा. बीरेन्द्र सरोज को किया सम्मानित
In