मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लाक पल्हना मे कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ

0
47

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

आज ब्लॉक पल्हना मे मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम पूरे गाजा बाजा के साथ लहुवा खुर्द पल्हना. सराय. सराय खुरसू. खुरसू खास सभी गांव के प्रधान व उस गांव के सम्मानित जनता वह कुछ सम्मानित अधिकारी लोग भी इस कार्यक्रम में हुए सम्मिलित पूरे गाजा बाजा के साथ नाचते गाते हुए ब्लॉक पल्हना पर हनडी को सजा करके अपने अपने गांव से चावल और मिट्टी को लेकर के सभी प्रधान अपने ब्लॉक पर सुरछित जमा किये और अब यही हांडी पूरे गाजे बजे के साथ अब जिला पर जाएगी जिला से होते हुए यही मिट्टी चावल पूरे गाजे बाजे के साथ दिल्ली जाएगा यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना है और दिल्ली में भारत के शहीदों को याद किया जाएगा और उनके नाम पर वृक्षारोपण की योजना बनाई गई है

In