फासी लगाकर किसोर ने दी जान परिवार में मचा कोहराम।

0
126

गोसाई की बाजार आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कठरवां गांव में किशोर ने पंखे के हुक से लटककर जान दे दी गांव के शैलेश सिंह ।17। पुत्र सरद सिंह शुक्रवार रात 10:00 बजे भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए कुछ देर बाद बहन ने सोचा कि कपड़ा प्रेस कर लिया जाए इसके लिए वह कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था खटखटाने के बाद भी नही खुला तो मां को बुलाया मां ने भी कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन जब अंदर से आवाज नहीं आई तो खिडकी से झांककर देखा तो चीख निकल गई शैलेश के पिता और दादा बाहर रहते हैं जबकि घर पर मां बहन और बुआ मौजूद थी स्वजन के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी मौसम काफी खराब होने के कारण पुलिस शनिवार को सुबह वहां पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ‌

घनश्याम कुमार की एक रिपोर्ट

In