आजमगढ़ भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ के सैकड़ों पत्रकारों ने बलिया जिले के पत्रकार को फर्जी मुकदमे मे फसाकर आजमगढ़ जेल मे बंद किये जाने के संबंध मे मंण्डलायुक्त आजमगढ़ को ज्ञापन देते हुए मांग किये कि उक्त प्रकरण निष्पक्ष उच्च अधिकारियों द्वारा करा निर्दोष पत्रकारों को जो दूसरे जनपद के जेल आज़मगढ़ में रखा है यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है क्योंकि ऐसा कार्य दुर्दान्त अपराधियों के साथ होता है वह व्यवहार पत्रकारों के साथ बलिया किया जा रहा है
इसलिए इस प्रकरण की जांच कराकर आपके दिशा निर्देश मे निष्पक्ष जांच चाहते हैं।और निर्दोष पत्रकार की रिहाई की मांग करते हैं और जिन अधिकारियों ने फर्जी तरीके से पत्रकार को फंसाया है उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही चाहते हैं इस मौके पर पत्रकार राकेश चतुर्वेदी राकेश पाठक, डाक्टर शहनवाज, मोहम्मद सादिक ज्ञानचंद पाठक,मनोज कुमार बौद्ध धीरज तिवारी, रमेश यादव,नवनीत पाण्डेय, जयहिन्द यादव ,दीपक कुमार,मेराज अहमद,अबुजर आजमी, मोहम्मद सैफ रंजीत चौहान राजनरायन मिश्र, अभिषेक उपाध्याय ,नीरजा कान्त मिश्र राजेश पाठक, रवि पाठक
,आदि जिले के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट