अगले बरस तू जल्दी आना के साथ गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन

0
32

 

विसर्जन के एक दिन पूर्व भव्य भंडारा का हुआ था आयोजन
ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए नजर आए लोग

आजमगढ़ विकासखंण्ड मुहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर मे गणेश उत्सव के अवसर पर शुक्रवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मिली जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर बाजार निवासी समाजसेवी संदीप कुमार स्वर्णकार हर वर्ष अपने आवास पर गणेश उत्सव का पर्व मनाते है उसी क्रम मे इस वर्ष 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी को गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई प्रतिदिन पूजन अर्चन के उपरांत शुक्रवार की रात्रि भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा। जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाएं। उसके बाद शनिवार की रात्रि पूरे बाजार का भ्रमण करते बाबा विश्वनाथ दास मंदिर के बगल में बने जलाशय में गणेश प्रतिमा का विसर्जन हुआ। पूरे रास्ते लोग ढोल के बीच थिरकतें हुए नजर आए। इस मौक़े पर पत्रकार अशोक विश्वकर्मा, अभिषेक उपाध्याय, आफताब आलम, राहुल पाण्डेय,नैतिक सोनी, प्रदीप सोनी,शशिकांत उपाध्याय, बृजेश गुप्ता, किशन गुप्ता, सुभाष यादव, नरसिंह यादव,अनिल सिंह, अरुण गुप्ता, अनुज गुप्ता, अमित गुप्ता, सुनील राम, ताऊ यादव, निरहु कन्नौजिया, मंतोष यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहें।

In