फरिहा चौक से नामित अभियुक्त गण की हुई गिरफ्तारी

0
120

फरिहा(आजमगढ) पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियोग में नामित अभियुक्तगण की त्वरित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 शमशाद अली मय हमराहीयान के पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि उनको सूचना दी गई कि थाना पटपड़गंज दिल्ली में अपहृता व अभियुक्त मो0 राशिद पुत्र स्व0 शादाब को थाना पर बैठाये हुये है उक्त सूचना पर व0उ0नि0 मय हमराहीयान के प्राइवेट वाहन से थाना पटपड़गंज दिल्ली में जाकर वहां से उक्त दोनो को सुपुर्दगी में लेकर वापस आये। तत्पश्चात् अशोक दत्त त्रिपाठी मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त सूरज सिंह के गिरफ्तारी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अभियुक्त सूरज सिंह कही भागने के फिराक में फरिहा चौराहे पर खडा है जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराहियान मय मुखबिर के फरिहां चौराहे पर पहुँचे तो अभियुक्त मेडिकल की दुकान के पास खड़ा था जिसे मुखबिर द्वारा इशारा करके हट गया मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति के पास पहुच कर उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुरज सिंह पुत्र पुत्र इन्दल सिंह ग्राम रानीपुर रजमो थाना गम्भीरपुर आजमगढ बताया तथा जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 06.55 बजे हिरासत मे लेकर मा0 न्यायालय चालान किया जा रहा है।

In